प्रधानमंत्री आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री की ओर से लांच की गई इस योजना से गरीबी मिटाने में मदद मिल रही है।
ओम वर्मा, मोतिहारी:
शहर के वार्ड संख्या 2 रमना में रविवार को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए मेगा शिविर लगाया गया। इसमें 250 लोगों के कार्ड बनाए गए।

शिविर को संबोधित करते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री की ओर से लांच की गई इस योजना से गरीबी मिटाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब अगर किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाता था तो उसे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी। साहूकार उसे अपनी चंगुल में ले लेते थे। कभी-कभी तो उन्हें अपनी जमीन भी बेचनी पड़ती थी। आयुष्मान भारत योजना आने से गरीब खुश हैं। उन्हें अपनी जमीन बेचने की कोई आवश्यकता नहीं है। अब हर गरीब का बेहतर इलाज संभव है। गरीब और अमीर के बीच की खाई खत्म हो रही है।
