एयरलाइंस सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करें: विमानन मंत्री
प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों ने पहले ही 4 मई से बुकिंग शुरू की थी, एयर इंडिया ने 4 मई से कुछ घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की थी
क्षितिज भास्वर, विशेष संवाददाता/नई दिल्ली
एअर इंडिया की ओर से 3 मई के बाद बुकिंग शुरू करने की घोषणा के बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया कि विमानन कंपनियां सरकार का फैसला आने के बाद ही बुकिंग शुरू करें। उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी, विमानन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
इसके पहले दिन में शनिवार को एअर इंडिया (Air India) ने बताया था कि 1 जून से वो अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए शनिवार से टिकट बुक करना शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने यह भी बताया था कि 4 मई से घरेलू रूटों के लिए भी टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यात्री 4 मई से कुछ घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International flight) के लिए बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, प्राइवेट एयरलाइंस पहले ही 3 मई से बुकिंग शुरू कर चुकी हैं। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लागू दूसरे फेज का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है।

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण रेल, बस और हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कामर्शियल उड़ानें पहले 14 अप्रैल तक सस्पेंड कर दी थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन (Lockdawn) 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद टिकटों की बुकिंग को स्थगित ही रखा था। अब चूंकि लॉकडाउन की अवधि 3 मई 2020 को समाप्त हो रही है, ऐसे में एयर इंडिया ने 4 मई से दोबारा बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है।
send comment on : khabar-national@gmail.com or kshitijphotography@gmail.com
