FLASH: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.0 मापी गई

0
764

भूकंप के तेज झटके आते ही घरों से बाहर निकले लोग

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को शाम करीब 5.45 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद शहरों में भूकंप के झटके आए। भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 8 किलोमीटर अंदर रहा है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई
लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी साफ देखने को मिली। कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में लोगों के यूं एकदम निकलने से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर खतरा पैदा हुआ पर अधिकतर लोग घरों में ही रहे, बहुत कम लोग अपने-अपने घर से बाहर निकल आए और सभी भूकंप को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। नोएडा में भी लोग घरों से बाहर नहीं निकले। यही हाल दिल्ली और गाजियाबाद का भी रहा।
आइएमडी के अनुसार पूर्वी दिल्ली में भूकंप रिक्‍टर पैमाने पर 3.5 मापा गया है। आइएमडी ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्‍ली में था। इस कारण दिल्ली में यह ज्‍यादा महसूस किए गया।
सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं: केजरीवाल 

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आशा करता हूं कि सभी सुरक्षित हैं। मैं सभी की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना करता हूं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here