डॉक्टरों के लिए PPE ज़रूरी है, जिसके बिना Corona से लड़ना असंभव: डॉ भट्टी

0
441
एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में अगर इटली जैसे हालात हुए तो देश भर के स्वास्थ्य कर्मियों को कम से कम 8 लाख से 10 लाख PPE की ज़रूरत होगी जबकि भारत के डॉक्टरों पास इस वक्त ये PPE ना के बराबर हैं।

विनोद कापड़ी/वरिष्ठ टीवी पत्रकार 

भारत में Corona मरीज़ 500 होने वाले हैं और अगले 3 हफ़्ते में ये संख्या 10-12000 पार कर सकती है।अस्पतालों में हाहाकार मचने वाला है। डॉक्टर्स/नर्स हफ़्तों तक घर नहीं जा पाएँगे और ऐसे में इन डॉक्टरों के साथ हुआ है एक बड़ा धोखा।
 
पता नहीं आपको जानकारी है या नहीं लेकिन आज एक दिल दहला देने वाली खबर इटली से आई है। वहाँ अब तक कोरोना वायरस का इलाज कर रहे 23 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इटली की इस ह्रदयविदारक खबर के बहाने हमें भारतीय डॉक्टरों के साथ हुए धोखे को गंभीरता से समझना होगा।
 
AIIMS के डॉक्टर रह चुके डॉ हरजीत सिंह भट्टी का कहना है कि ताली और थाली से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE यानी Personal Protection Equipment ज़रूरी हैं,जिसके बिना Corona से लड़ना असंभव है और डॉक्टरों की मानें तो भारत के पास ये PPE ना के बराबर हैं।
 
खबर में आगे बढ़े, उससे पहले समझ लीजिए कि ये PPE क्यों ज़रूरी है? दरअसल ये PPE ही #Corona का इलाज कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को Infection से बचाता है।इटली-चीन से आई तस्वीरों में डॉक्टर जो नीले/सफ़ेद रंग का body cover पहनते हैं,वो PPE है।PPE के बिना अगर स्वास्थ्य कर्मी इलाज करेंगे तो उन्हें तुरंत Infection हो सकता है और कल्पना कीजिए कि अगर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ़ को Infection होने लग गया तो Corona मरीज़ों का इलाज कौन करेगा ?
एक अनुमान के मुताबिक़ भारत में अगर इटली जैसे हालात हुए तो देश भर के स्वास्थ्य कर्मियों को कम से कम 8 लाख से 10 लाख PPE की ज़रूरत होगी जबकि भारत के डॉक्टरों पास इस वक्त ये PPE ना के बराबर हैं। Progressive Medicos & Scientists forum के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरजीत भट्टी ने हैरान कर देने वाला सच बताया है।उनके मुताबिक़ जो Proper PPE आपने चीन के डॉक्टरों को इस्तेमाल करते देखा, वो PPE तो भारत में हज़ारों की संख्या में भी उपलब्ध नहीं हैं।अब आप सोचिए। इटली में बाक़ायदा PPE होने के बावजूद 23 डॉक्टरों को अपनी जान गँवानी पड़ी और हम यहाँ भारत में अगर डॉक्टरों को PPE मुहैया नहीं करा पाए तो हालात कितने ख़तरनाक हो सकते हैं।
 
WHO ने फ़रवरी में सरकार को साफ चेता दिया था कि भारत को #CoronaOutbreak की वजह से आने वाले वक्त में PPE,मास्क,Gloves इत्यादि की बहुत ज़रूरत पड़ेगी लेकिन इसके बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।
हैरानी की बात ये है कि Corona के विश्वव्यापी ख़तरे को देखते हुए दुनिया के तमाम देशों ने इन ज़रूरी मेडिकल साजोसामान के निर्यात पर जनवरी-फ़रवरी में ही तत्काल रोक लगा दी थी।लेकिन भारत इन बेहद ज़रूरी चीजों का stock रखने के बजाय इनका निर्यात करता रहा।
WHO की फ़रवरी की advisory और दुनिया भर में हो रही हज़ारों मौतों को देखने के बावजूद भारत से ये ज़रूरी मेडिकल साजोसामान फ़रवरी में भी निर्यात होता रहा और मार्च में भी निर्यात होता रहा।चार दिन पहले 19 मार्च को निर्यात पर रोक लगाई गई।
19 मार्च तक निर्यात और stock नहीं रखने का नतीजा ये है कि आज जब #Corona भारत के सिर पर है तो भारत के पास ये ज़रूरी मेडिकल साजोसामान ना के बराबर है।सरकार ने अब आनन-फ़ानन में इसका production बढ़ाने का आदेश दिया है।
#ET की रिपोर्ट के मुताबिक़ कपड़ा मंत्रालय की 18 मार्च की meeting minutes में बाक़ायदा ये लिखा गया है कि There is a shortage of body coveralls and N-95 masks, There is a shortage of material and the rate of supply is not able to meet the rising demand.
इसका अर्थ ये है कि कमी भी है और जिस तरह से अचानक डिमांड बढ़ी है,उस हिसाब से सप्लाई कर पाना मुश्किल है।नतीजा आप समझ रहे हैं कि कितने ख़तरनाक हो सकते हैं? देश के डॉक्टर बिना साजोसामान के Corona से लड़ेंगे।
 
एक और PPE की तस्वीर जो आप देख रहे हैं, ये AIIMS Bhuvneshwar की है जो स्वास्थ्य कर्मियों को हाल ही में उपलब्ध कराई गई है। डॉक्टरों के मुताबिक़ Corona मरीज़ के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को इस PPE की है।
मतलब ये हुआ कि Doctor,Nurse,Ward boy ,Sweeper जब भी #Corona मरीज़ के पास जाए, उसे ये पहना होना चाहिए। और उसके पास ये PPE ना हो तो उसे कभी भी कोरोना virus का infection हो सकता है।
WHO के मुताबिक़ वैसे भी स्वास्थ्य कर्मियों पर Infection का ख़तरा हमेशा बाक़ी लोगों की तुलना में 15% ज़्यादा रहता है।और अगर इस PPE के बिना अगर भारत के डॉक्टर इलाज करेंगे तो सोचिए क्या होगा ?डॉक्टर ही बीमार पड़ गए तो कोरोना का इलाज कौन करेगा? कमी सिर्फ़ PPE की ही नहीं है। N95 Mask , Three layer masks , Gloves की भी इस वक्त भारी कमी है।कोरोना से लड़ने के लिए भारत के स्वास्थ्य कर्मियों को 20 लाख N95 mask , 15 लाख 3 ply masks चाहिए लेकिन उपलब्धता ना के बराबर है
जिन डॉक्टरों के पास N95 masks हैं , उनसे कहा जा रहा है कि वो तीन दिन तक उसका इस्तेमाल करें। Dr Harjit Bhatti ने बताया कि तीन दिन इस्तेमाल से Infection का गंभीर ख़तरा है।इतना ही नहीं,डॉक्टरों को रूमाल बांधने तक को कहा जा रहा है,जो और ख़तरनाक है।
जो डॉक्टर Gown,masks की माँग कर रहे हैं,उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई हो रही है।अभी हाल ही में #GMCJammu के डॉ बलविंदर सिंह का तबादला सिर्फ़ इसलिए कर दिया गया कि उन्होंने सभी डॉक्टरों के लिए Masks और Sanitizers की माँग की थी।
डॉ बलविंदर के तबादले के बाद जम्मू के डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिख कर चेतावनी दी थी कि अगर Masks उपलब्ध नहीं हुए और डॉ बलविंदर का तबादला नहीं रूका तो जम्मू के सारे डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर चले जाएँगे।
यही हाल बाक़ी राज्यों का भी है। हर जगह डॉक्टर mask और body cover की कमी से जूझ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने इनकी हौसला अफजाई के लिए तालियाँ तो बजवाई लेकिन इनकी ज़िंदगी के लिए जो चीज़ें ज़रूरी हैं , उनका इंतज़ाम अब तक क्यों नहीं किया ? तमाम रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकार ने अब जा कर 7,25,000 body cover , 15 लाख N95 masks , 10 लाख 3 ply masks का order कर दिया है लेकिन इनकी डिलीवरी में अभी कम से कम हफ़्ते 10 दिन लगेंगे। तब तक क्या करेंगे हमारे जीवनरक्षक ? तब तक इनके जीवन की ज़िम्मेदारी किसकी है ?
 
सरकार के पास पूरा समय था। कम से कम तीन महीने का समय। चीन,यूरोप समेत पूरी दुनिया के उदाहरण थे। WHO की फ़रवरी की Guidelines थी।लेकिन इसके बावजूद सरकार की तरफ़ से आपराधिक और जानलेवा लापरवाही बरती गई। देश में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है और अगर इस लापरवाही की वजह से ये डॉक्टर बीमार पड़ने लगे तो हालात कितने भयावह हो सकते हैं। सरकार को पूरी ताक़त लगा कर सबसे पहले डॉक्टरों/स्वास्थ्य कर्मियों को ख़तरे से बचाने का इंतज़ाम करना चाहिए और वो भी तुरंत !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here