कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 53 करोड़ का किया इंतजाम

0
389

Delhi सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा पर जोर

आयुष्मान योजना लागू करेगी दिल्ली सरकार जिसे कई साल से रोक रखा था 

दिल्ली सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सोमवार को पेश किया। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना को लागू करेगी। इस बजट में उनकी प्राथमिकता शिक्षा है। सिसोदिया ने 65 हजार का प्रस्तावित बजट पेश किया है।

आगे जानिए दिल्ली सरकार के इस बजट में क्या-क्या खास है…

 कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष (2020-21) के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया

बजट की खास बातें-

शिक्षा-
2024 में दुनिया के एजुकेशन मैप पर हैप्पीनेस क्लास को लाएंगे। देशभक्ति का पाठ्यक्रम लाएंगे। बड़ी क्लास के सभी बच्चों को अखबार देंगे। इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जारी रहेगी, इसके लिए 12 करोड़ प्रस्तावित। इंफ्रास्ट्रक्चर में 15 नए स्कूल, डिजिटल क्लास रूम बनाएंगे। 100 करोड़ का खर्च, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एजुकेशन को लेकर। हेल्थ कार्ड जारी होगा। पैरेंट का वर्कशॉप किया जाएगा। 2034 की दुनिया के लिए बच्चों को तैयार करेंगे। सिलेबस में राज्य बोर्ड का गठन, अपना बोर्ड होगा। अर्ली एजुकेशन के लिए कानून लाएंगे। 145 स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोले जाएंगे।
आयुष्मान योजना लागू करेगी दिल्ली सरकार
अलग बोर्ड बनाने को लेकर काम करेगी दिल्ली सरकार पर्यावरण के लिए-
र्यावरण मार्शल का प्रावधान किया गया है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर काम- 11 हजार बसों के बेड़े को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। मल्टी लेवल डिपो बनाए जाएंगे।
जल व सीवर योजना-
दिल्ली सरकार की सीवर कनेक्शन योजना शुरू होगी सीवर कनेक्शन के लिए 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं। सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेगा पानी, 24 घण्टे मिलेगा साफ पानी। वर्षा जल संचयन के प्लांट लगाए जाएंगे।
समाजिक कार्य
दिल्ली की दिवाली के साथ-साथ पूर्वांचल उत्सव मनाया जाएगा। पिछले दिनों हुए दंगों को देखते हुए पीस एंड हारमनी नाम से योजना लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here