नक्सल और वामपंथी नेता इलाके में गैस लाइन प्रोजेक्ट को रोकने या उनके नकारात्मक रवैये से प्रोजेक्ट में देरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, कुल मिलाकर यदि यह प्रोजेक्ट का Commissioning समय पर हो जाता है। गैस की समस्या बिहार, झारखंड, उड़ीसा में समाप्त हो जाएगी और काफी लोगों को रोजगार मिलेगा
हरिओम प्रसाद राय भट्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, PAN Solutions Limited

फर्टिलाइजर फैक्टरी को गैस देकर फिर से उत्पादन शुरू कराना है। इनमें सिन्दरी, फूलपुर, बरौनी आदि की फर्टिलाइजर फैक्टरी शामिल है।
इन गैस पाइप लाइनो के महत्वपूर्ण Construction के काम में देश की जानी-मानी कंपनियां लगी हुई हैं, कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं:
1) China Petrolium services
2) Il& Fs
2) KALPATARU TRANSMISSION LIMITED,
4) Jai Somnath
ऊपर की सारी कंपनी पाइपलाइन परियोजनाओं पर काम कर रही हैं,
गैस Stations Work के लिए
1) सन्मार्ग प्रोजेक्ट लिमिटेड
2) Raj Construction
3) PAN Solutions Pvt Ltd


यह पूरा प्रोजेक्ट भारत सरकार की कंपनी Gas Authority India Limited का है। कहीं कहीं उन सबो का भी काफी सहयोग रहा है जिससे प्रोजेक्ट, निरंतर आगे बढ रहा है। लेकिन Naxal और वामपंथी AREA में प्रोजेक्ट को रोकने या नकारात्मक रवैये से प्रोजेक्ट में देरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकर यदि यह प्रोजेक्ट का Commissioning समय पर हो जाता है। गैस की समस्या बिहार, झारखंड, उड़ीसा में समाप्त हो जाएगी और काफी लोगों को रोजगार मिलेगा।
आने वाले समय में शायद गुजरात, और महाराष्ट्र की तर्ज पर घर घर में गैस पहुंचेगी। इस कड़ी में, पटना और रांची में सिटी गैस के काम की शुरुआत का शिलान्यास भी हो चुका है, पटना में तो काम भी चालू है।
मैंने M/S Pan Solutions Pvt Ltd में व्यक्तिगत तौर पर बहुत सारे नौजवानों को इस प्रोजेक्ट पर काम पर रखा है जबकि इस कंपनी का Oil And Gas Pipeline Associate Facilities construction Projects में पहला काम है।
कुछ दूसरे प्रोजेक्ट, जो कि IOCL का है, Ahmadnagar-Solapur Pipeline Project है, में भी काफी लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे।
इस प्रोजेक्ट का काम सही वक्त पर पूरा हो इसके लिए मेरे अलावा (हरिओम प्रासाद राय भट्ट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – PAN Solutions Limited), राजेश विद्यार्थी ( सीनियर महाप्रबंधक Gail), ओमप्रकाश सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ( Pan Solutions Pvt Ltd), ओमप्रकाश तिवारी ( Lioson Officer Tahal India), एसआर गंधम ( Advisor Tahal India), Amit Gupta, MD, Tahal India रात-दिन एक कर के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि इन प्रोजेक्ट से बिहार, झारखंड और उड़ीसा में तरक्की की नई लहर आएगी।
