जाको राखे साइयां: बस हादसे में जिंदा बचा केवल एक यात्री

0
660
सफर पर रवाना होने से पहले क्लिक की गई बस यात्रियों की तस्वीर

महाबलेश्वर-पोलादपुर रोड पर दाभेली खिंडी के पास बस करीब 800 फुट गहरी खाई में गिर गई,इस हादसे में प्रकाश सावंत नाम के एक शख्‍स चमत्‍कारिक रूप से बच गए

नवी मुंबई: महाराष्‍ट्र के रायगड में शनिवार को एक बस के 800 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस बस में सवार 34 में से 33 लोगों की मौत हो गई। मारे गए सभी लोग दापोली स्थित कोंकण कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी थे। ये पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे। महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही हादसे में जख्मी हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
 
महाबलेश्वर पोलादपुर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 800 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में प्रकाश सावंत नाम के एक शख्‍स चमत्‍कारिक रूप से बच गए। उन्‍होंने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। वे इस हादसे में बचने वाले इकलौते व्‍यक्ति हैं।
 
सावंत ने पेड़ की डालियों को पकड़कर खुद की जान बचाई और करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद वे ऊपर सड़क तक पहुंचे। घटना के बारे में उन्‍होंने बताया कि ड्राइवर के स्‍टेयरिंग से नियंत्रण गंवा देने के चलते बस बांयी तरफ घूम गई और खाई में गिर गई। इसके बाद बस पेड़ों और चट्टानों से टकराते हुए 800 फीट नीचे जाकर गिरी. उन्‍होंने बताया, ‘अगर डाली मेरे हाथ से छूट जाती तो मैं भी नहीं बचता।’
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here