कांग्रेस का टी-शर्ट, लिखा- उड़ गई विकास की चिड़िया

0
844

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा लिखी एक लाख टी-शर्ट अपने कार्यकर्ताओँ में बांटने जा रही है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा की तैयारी में जुटी कांग्रेस नये तरीके सेे भाजपा को चुनौती देने की तैयारी में है| मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ वह मुहिम आक्रामक करने जा रही है| अब कांग्रेस ने बीजेपी के विकास मॉडल का नए अंदाज में चुटीली प्रहार किया है| साथ ही छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी के रूप में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के विकास मॉडल के खिलाफ टी-शर्ट वॉर शुरू किया है| वहीं, इस टी-शर्ट को देखकर बीजेपी नाराज है|
 
जानकार सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा लिखी एक लाख टी-शर्ट अपने कार्यकर्ताओँ में बांटने जा रही है| साथ ही सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह की करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है| आने वाले कुछ महीनों में ऐसी टी-शर्ट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के समर्थक मतदाताओं तक पहुंचाने की भी तैयारी है|
अनेक वर्षों से राज्य की सत्ता से दूर कांग्रेस की इन सफेद टी-शर्ट को पीले और काले रंग से डिजाइन किया गया है, जो आम लोगों का ध्यान अपनी ओर लुभा रही हैं| भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीर हो या फिर इन कार्यकर्ताओं के अगल-बगल मौजूद लोग, वो टी-शर्ट में लिखे संदेश को बड़े गौर से पढ़ते नजर आते हैं|
कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को एक लाख टी-शर्ट बांटने जा रही है, और करीब 35 लाख टी-शर्ट का ऑर्डर दिया है, जिसमें ‘उड़ गई विकास की चिड़िया’ नारा लिखा हुआ है| इसे बीजेपी द्वारा चुनाव में पेश किए जाने वाले विकास मॉडल पर करारा प्र्हार माना जा है| इसके जरिए कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर चुटकी भी ली है| बीजेपी के विकास मॉडल का मखौल उड़ाती इन टी-शर्ट को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं|
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here