हैदराबाद में 1 करोड़ के पुराने नोट जब्त, 7 गिरफ्तार

0
698

 1,00,87,000 रुपए के पुराने नोट बदलने आए थे हैदराबाद

हैदराबाद: 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलवाने की कोशिश करने पर सात लोग गिरफ्तार किये गये हैं। उनके पास एक करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट थे। पुलिस ने कहा कि सैयद दुर्वेश कादरी और छह अन्य के पास कुल 1,00,87,000 रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट मिले।
 
कादरी और हारुन नाम के आरोपी 1,00,87,000 रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए हैदराबाद आए और इन्हें कमीशन के आधार पर बदलने के लिए लोग ढूंढने लगे लेकिन इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार वो इन पुराने नोटों को कमीशन के आधार पर बदलवाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तब उसने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और नोट बदले जाने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी सिकंदराबाद के हैं।
कादरी और हारुन नाम के आरोपी 1,00,87,000 रुपए के पुराने नोट बदलने के लिए हैदराबाद आए और इन्हें कमीशन के आधार पर बदलने के लिए लोग ढूंढने लगे. लेकिन इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर आईपीसी की धारा 420, 120 और 511 लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here