समय पर अपार्टमेंट न बनने से प्रॉपर्टी मार्केट में गिरावट बनी हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में 8 बड़े शहरों में हाउजिंग सेल्स में 35 % गिरावट आई है।
विशेष संवाददाता, नोएडा/गाजियाबाद

समय पर अपार्टमेंट न बनने से प्रॉपर्टी मार्केट में गिरावट बनी हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में देश के 8 बड़े शहरों में हाउजिंग सेल्स में 35 फीसदी गिरावट आई है। रिसर्च फर्म प्रॉपइक्विटी ने यह जानकारी दी है। 2017 की तीसरी तिमाही में 22,699 आवासों की बिक्री हुई। इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 34,809 था। जिन शहरों से डेटा लिया गया है वे हैं, गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नै। प्रॉपइक्विटी ने कहा है, ‘प्रमुख शहरों में हाउजिंग डिमांड 35 फीसदी की दर से घटी है और 34,809 यूनिट्स से घटकर 22,999 यूनिट रह गई है।’

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध अपार्टमेंट के जाल पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी जल्द हथौड़ा चलाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जिन गांवों में 6 प्रतिशत आबादी की जमीन पर कॉलोनाइजर फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं इसकी जांच करने के लिए सीईओ ने डीजीएम प्रॉजेक्ट की अध्यक्षता में समिति बनाई है। इस समिति ने शुक्रवार से अवैध अपार्टमेंट की जांच करनी शुरू कर दी है। एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
