हिंडन एलिवेटेड रोड इंदिरापुरम, वैशाली के लिए क्यों नहीं?

0
539

यही नहीं एलिवेटेड रोड के लिए प्रीफैब्रिकेशन का पूरा काम बीते चार साल से वसुंधरा के एक बड़े इलाके में दो यार्ड्स में चल रहा है। यार्ड में चल रहे काम की वजह से वसुंधरा बीते एक बड़े अर्से से देश के पांच सबसे ज़्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक बना हुआ है।

सुशील बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार, एनडीटीवी/नई दिल्ली
सुशील बहुगुणा, वरिष्ठ पत्रकार

किसी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता कैसे किसी एक इलाके में अंधाधुंध निवेश करते हैं और फिर वहां तक पहुंच बनाने के लिए सत्ता के रसूख़ और जनता के पैसे से तुरत फुरत फ़्लाईओवर से लेकर सड़कें तक बनवा लेते हैं, इसका एक उदाहरण छह लेन का हिंडन एलिवेटेड रोड यानी राजनगर एक्सटेंशन फ़्लाईओवर है।

पिछली सरकार के दौरान जिस तेज़ी से ये फ़्लाईओवर बना उतनी तेज़ी से यूपी में कम ही प्रोजेक्ट पूरे होते देखे गए हैं। अच्छी बात है कि दस किलोमीटर का ये फ़्लाईओवर दिल्ली बॉर्डर से सीधे राजनगर एक्सटेंशन को जोड़ेगा लेकिन बीच में पड़ने वाले वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम के लिए इसमें लूप क्यों नहीं? (दिल्ली में आठ किलोमीटर का बारापुला फ़्लाईओवर इतना ही चौड़ा है लेकिन उसमें तीन जगह डाइवर्ज़न हैं)
यहां के लोग दिल्ली जाने और वहां से आने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वो या तो राजनगर एक्जासटेंशन जा सकते हैं या वहां से आ सकते हैं. ये तब है जब इन इलाकों में रहने वाली एक बड़ी आबादी रोज़गार के लिए सीधे दिल्ली से जुड़ी है।
यही नहीं एलिवेटेड रोड के लिए प्रीफैब्रिकेशन का पूरा काम बीते चार साल से वसुंधरा के एक बड़े इलाके में दो यार्ड्स में चल रहा है। यार्ड में चल रहे काम की वजह से वसुंधरा बीते एक बड़े अर्से से देश के पांच सबसे ज़्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक बना हुआ है।
ये जानकारी शायद कम ही लोगों को है। यहां के लोग धूल भी फांकें और सड़क भी ना मिले, ये बात समझ नहीं आई। ऊपर से एलिवेटेड रोड के काम की वजह से वसुंधरा से लेकर इंदिरापुरम तक कई जगह ट्रैफ़िक डाइवर्ज़न भी हुए जिनका नुकसान यहां की जनता को ही झेलना पड़ा। इतना सब होने पर भी इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली को इस एलिवेटेड रोड का फ़ायदा क्यों नहीं? एक लोकल मुद्दा उठा रहा हूं लेकिन शायद ये भी ज़रूरी है। उम्मीद है बाकी लोग भी इसमें अपनी आवाज़ मिलाएंगे। Don’t get confused by the work on two loops which go to and fro the Rajnagar Extension.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here