शाह रुख़ ख़ान की स्टार डॉटर सुहाना जब करण जौहर के घर पहुंची

0
774

मुंबई। इनदिनों स्टार डॉटर्स का जलवा है। श्री देवी की बेटी जहान्वी कपूर से लेकर सैफ अली ख़ान की बेटी सारा तक हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। गुरुवार शाम शाह रुख़ ख़ान की पॉपुलर डॉटर सुहाना ख़ान करण जौहर के घर पहुंची। गौरतलब है कि करण और एसआरके की फॅमिली काफी करीब हैं।

इस लेटेस्ट तस्वीर में सुहाना कार की अगली सीट पर बड़ी सीरियस मूड में बैठी हुई दिख रही हैं। सुहाना को मालुम है कि कैमरा उन्हीं पर है! वैसे करण जौहर के घर सुहाना के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी स्पॉट किये गए। बता दें कि सुहाना मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहीं हैं। उन्हें डांसिंग और स्पोर्ट्स काफी पसंद हैं।

सुहाना को लेकर डैड शाह रुख़ भी हर पिता की तरह केयरिंग हैं। क्या आप जानते हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में शाह रुख़ ख़ान ने उन लड़कों को अच्छी-खासी नसीहत दे डाली है जो उनकी बेटी सुहाना को डेट करने की ख्वाहिश रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here