टीम इंडिया मैच के लिए नागपुर पहुंची

0
743

india-s

टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच के लिए टीम इंडिया नागपुर पहुंच चुकी है। रविवार सुबह भारतीय क्रिकेटर्स मुंबई से नागपुर के लिए रवाना हुए। नागपुर पहुंचते ही विराट कोहली ने ट्वीट किया और सेल्फी शेयर की। यहां टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मार्च को होगा।रविवार को यहां पहुंचते ही विराट ने सेल्फी शेयर की और लिखा, ‘टचडाउन नागपुर’।इसके अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या की भी फोटोज सामने आई हैं।

मेन टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ने दो प्रैक्टिस मैच खेले। इसमें एक में उसे जीत मिली तो एक में हार का सामना करना पड़ा।वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम 45 रन से जीती थी।वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में हुए दूसरे प्रैक्टिस मैच में उसे 4 रन से हार मिली।