शाहरूख के साथ फिल्म करेंगे इम्तियाज अली

0
323

shahrukh-khan

निर्देशक इम्तियाज अली किंग खान शाहरूख खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं. जब वी मेट, लव आज कल और रॉकस्टार जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले इम्तियाज की पिछली फिल्म ‘तमाशा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. तमाशा में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने काम किया था.

चर्चा है कि वह इन दिनों शाहरुख से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और अपनी अगली फिल्म की योजना बना रहे हैं. इम्तियाज को रोमांटिक फिल्म बनाना पसंद है लेकिन वह इस बार कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं. इम्तियाज अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट या लुक को लेकर किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं करते हैं. हालांकि शाहरूख खान ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है वे सभी मुद्दों पर बात करेंगे और मिल-जुल कर ही फैसला लेंगे. यदि सब कुछ सही रहा तो शाहरूख इम्तियाज के साथ फिल्म में काम कर सकते हैं.