अमेरिकी सीनेट में पाक को F-16 बेचे जाने का प्रस्ताव पास

0
329

f-16-jet

अमेरिकी सीनेट में बृहस्पतिवार को लॉकहीड मार्टिन कापरेरेशन के आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमानों के पाकिस्तान को बेचे जाने के फैसले के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव गिर गया.पाकिस्तान को 700 मिलियन डॉलर म एफ -16 लड़ाकू जेट विमान बेचे जाने के पक्ष में 71 सीनेटरों ने मत किया तो वही इसके विरोध में 24 सीनेटरों ने मतदान किया.

सीनेटर रैंड पॉल ने पाकिस्तान को एफ-16 की बिक्री को रोकने की मांग के साथ ज्वाइंट रेजोल्यूशन सीनेट में पेश किया है.खास बात यह है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की फॉरेन रिलेशन पर बनी कमेटी ने भी ओबामा सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था. हालांकि सीनेट में उसका कोई खास असर नहीं दिखा.