नेपाल में 4.2 तीवता का भूकंप आया

0
483

earthquake-hits-Nepal

नेपाल में शुक्रवार को 4.2 तीवता का भूकंप का हल्का झटका महसू हुआ. यह पिछले वर्ष देश में आए भीषण भूकंप के बाद महसूस होने वाला झटका है.नेपाल भूकंप केन्द्र के अनुसार, काठमांडो घाटी और आसपास के जिलों में अपराह्न साढ़े तीन बजे 4.2 तीवता का झटका महसूस हुआ.भूकंप का केन्द्र काठमांडो से 120 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में सिंधुपाल चौक में था.पिछले वर्ष अप्रैल में आए भीषण भूकंप के बाद से अभी तक चार या उससे ज्यादा तीवता के कुल 437 झटके महसूस हुए हैं.