फिल्म सुल्तान के लिए कड़ी मेहनत कर रही है अनुष्का शर्मा

0
314

anushka-sharma

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म सुल्तान के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म सुल्तान बना रहे हैं. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का की भी अहम भूमिका है. इस फिल्म के लिये अनुष्का ने छह सप्ताह तक कठिन प्रशिक्षण लिया. अपने किरदार के प्रति अनुष्का के इस समर्पण को देखकर फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर काफी खुश हैं.

बताया जाता है कि अनुष्का ने नियमित तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और इसके लिए काफी प्रशिक्षण लिया. अपने किरदार को यथार्थ बनाने के लिए अभिनेत्री ने एक पहलवान की जीवनशैली को भी अपनाया. फर ने कहा छह सप्ताह के पहलवानी कार्यक्रम के दौरान अनुष्का ने जिस मेहनत से प्रशिक्षण लिया है, उससे उनके हाव-भाव में बड़ा बदलाव आया है.यह फिल्म ईद के अवसर पर आठ जुलाई को रिलीज होगी. बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा इन दिनों सलमान खान को लेकर फिल्म सुल्तान बना रहे हैं. अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का की भी अहम भूमिका है.