एशिया कप जीतकर वापस लौटी टीम इंडिया

0
649

india-asia-cup-champions-06

बांग्लादेश में एशिया कप जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम भारत लौट चुकी है। सोमवार सुबह सभी खिलाड़ी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। अब टीम इंडिया कल से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी। टूर्नामेंट में उसका पहला मैच 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगाकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप चैम्पियन बनने पर बधाई दी।उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय टीम को एशिया कप टी20 के खिताबी मुकाबले में शानदार जीत की बधाई।”

टीम इंडिया ने वर्षा बाधित मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ था।इसके बाद 20 ओवर के मैच को घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।जवाब में 121 रन के टारगेट को टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।