फिल्म सेक्शन 84 में नजर आएँगी कंगना

0
275

Kangana-Ranaut-388x220

राजकुमार गुप्ता अपनी अगली फिल्म पर दो साल से काम कर रहे हैं। कास्टिंग के लेवल पर ही ये आगे नहीं बढ़ पा रही है। पिछले साल करीना कपूर खान ने लीड रोल करने की मंजूरी भी दी थी लेकिन फिर पीछे हट गईं।बीते कुछ वक्त से कंगना रनोट गुप्ता से मिल रही हैं। “सेक्शन 84’ नाम के इस प्रोजेक्ट पर दोनों चर्चा कर रहे हैं। ये कहानी एक ऐसी महिला की है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो एक पागलखाने से बाहर निकलने के बाद एक अपराध कर बैठती है।

बताया जा रहा है कि इतने डार्क सबजेक्ट के कारण ही करीना प्रोजेक्ट से पीछे हट गई थीं। कंगना रनोट ने करियर के शुरुआती दौर में बहुत से डार्क कैरेक्टर किए थे।उनका “तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में तनुजा का किरदार भी बॉलीवुड की आम हीरोइन्स के रोल से बिलकुल जुदा था, जो उनकी समकालीन एक्ट्रेस संभवत: नहीं करतीं।