कैमियो रोल में नजर आएँगी काजोल

0
330

kajol-karan-johar_625x300_4

करन जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काजोल कैमियो रोल में नजर आएंगी। ऐसा चौथी बार होगा जब काजोल करन की फिल्म में कैमियो करेंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा लीड रोल निभा रहे हैं। काजोल के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान और फवाद खान भी कैमियो रोल्स में नजर आएंगे। 

दरअसल, करन काजोल को अपने लिए लकी मानते हैं, इसलिए अगर उनकी किसी फिल्म में काजोल लीड नहीं निभा रही होती तो वो उनसे कैमियो जरूर करवाते हैं। इससे पहले काजोल करन की कल हो न हो (2003), कभी अलविदा न कहना(2006) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) जैसी फिल्मों में भी गेस्ट रोल में दिख चुकी हैं।