धवल कुलकर्णी ने श्रद्धा खारपूडे के साथ शादी की

0
371

Dhawal-Kulkarni

तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी निजी समारोह में श्रद्धा खारपूडे के साथ परिणय सू़त्र में बंध गये, जो फैशन कॉर्डिनेटर हैं.चार साल पहले दोनों की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई थी.शादी के समारोह में दोनों के पारिवारिक सदस्य और करीबी मित्र मौजूद थे. कुलकर्णी और श्रद्धा ने महाराष्ट्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनी हुई थी.कुलकर्णी के मुंबई टीम के साथी भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, जो अभी राष्ट्रीय टीम के साथ बांग्लादेश में हैं, ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये दोनों को बधाई दी.

रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मेरे दोस्त धवल कुलकर्णी और श्रद्धा को शादी की बहुत बहुत बधाई. मेरी मौजूदगी इससे महसूस होगी. भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की.इरफान पठान और बालीवुड अभिनेत्री जूही चावला इस मौके पर मौजूद थीं, उन्होंने ट्विटर पर उथप्पा और शीतल को बधाई दी.पठान ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे भाई रोबिन उथप्पा, आपको शादी के लिये शुभकामनायें. आप हमेशा ही मुस्कुराते रहिये, जैसा हमेशा मुस्कुराते हो.