भारतीय महिला हाकी टीम ने स्काटलैंड को हराया

0
317

hockey-india

भारतीय महिला हाकी टीम ने अपने दक्षिण अफ्रीका दौर के अंतिम मैच में स्काटलैंड को 3-0 से हराया.भारतीय महिला टीम ने पिछले मैच में जर्मनी के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से उबरते हुए दौरे का अंत जीत के साथ किया. पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने कई हमले किए लेकिन गोल करने में किसी को भी सफलता नहीं मिली.
     
दौरे पर पहले भी स्काटलैंड को हरा चुकी भारतीय टीम ने इसके बाद दूसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर पर पूनम के गोल की बदौलत बढ़त बनाई. वंदना कटारिया ने इसके बाद भारत की बढ़त को 2-0 किया.तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई अच्छे मूव बनाए लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी. पूनम ने इसके बाद चौथे क्वार्टर में एक और गोल दागकर भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित की.