अमेरिका में 12 राज्यों में वोटिंग में हिलेरी और ट्रम्प की जीत

0
322

donald-trump-reuters1

अमेरिका में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के लिए टिकट किसे दिया जाए, इसे लेकर वोटिंग में डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन ने जीत हासिल की। एक मार्च को सुपर ट्यूसडे के दौरान 12 राज्यों में वोटिंग हुई। रिपब्लिकन पार्टी से टिकट पाने के लिए ट्रम्प के आगे चार दावेदार मैदान में थे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी से बर्नी सैंडर्स और हिलेरी फाइट में थीं। रिपब्लिकन पार्टी में ट्रम्प की बढ़त रोकने के लिए सीनेटर मार्को रूबियो और टैड क्रूज कोशिश की।

क्रूज अपने होम स्टेट टैक्सास में ट्रम्प को किसी हालत में आगे निकलने नहीं देना चाहते थे।मैसाचुसेट्स में ट्रम्प ने पूरा जोर लगा रखा था।
हालांकि, मंगलवार की वोटिंग से जुड़े ओपिनियन पोल करीब सभी राज्यों में ट्रम्प को जिता रहे थे। वे चार में से तीन राज्य में पहले ही जीत चुके थे।सीएनएन/ओआरसी के पोल के मुताबिक ट्रम्प 49% के साथ सबसे आगे थे। रूबियो 16% के साथ दूसरे नंबर पर थे।