श्रीदेवी के साथ फिल्म करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

0
231

Nawazuddin-Siddiqui-2

निर्माता बोनी कपूर एक महिला केंद्रित विषय पर फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी श्रीदेवी लीड रोल में नजर आएंगी। साल 2012 में “इंग्लिश विंग्लिश’ से सफल कमबैक करने के बाद ये उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होनी है। सुनने में आया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी इसमें लिया गया।वैसे ये कहानी एक मां और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द लिखी गई है। पिछले साल श्रीदेवी तमिल फिल्म “पुली’ में भी नेगेटिव रोल में नजर आईं थीं।