किंग्स इलेवन ने अंतरराष्ट्रीय स्पीकर आनंद चुलानी को परफार्मेंस कोच बनाया

0
270

kings-xi

पंजाब ने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय स्पीकर आनंद चुलानी को इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के लिये परफार्मेंस कोच बनाया.चुलानी पहले के सत्रों में भी फ्रेंचाइजी के साथ काम किया है.उन्होंने कहा ,‘‘ मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलकर रोमांचित हूं.हमारी टीम चैम्पियनशिप जीतना ही नहीं बल्कि ऐसा कल्चर डालना है जिसमें खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होकर टीम के लिये अच्छा खेलें.’’चुलानी पहले रोहित शर्मा, युवराज सिंह, स्टीव स्मिथ और टेनिस चैम्पियन सेरेना विलियम्स के साथ भी काम कर चुके हैं.