लादेन से पैसे लेकर पीपीपी के खिलाफ चनाव लड़े थे नवाज

0
311

osama-bin-laden

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चुनाव लड़ने के लिए अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन से फंड लिया था। शरीफ ने यह चुनाव बेनजीर भुट्टो की पार्टी पीपीपी के खिलाफ लड़ा था। एक किताब में यह दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईएसआई के पूर्व ऑपरेटिव खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद द्वारा लिखी पुस्तक ‘खालिद ख्वाजा: शहीद-ए-अमन’ में यह सनसनीखेज दावा किया गया है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुस्तक में दावा किया गया है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नवाज ने लादेन से फंड लिया था।

किताब के मुताबिक, ‘जिया के शासन की समाप्ति पर बेनजीर भुट्टो के नेतृत्व वाली पीपीपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मुखिया नवाज शरीफ ने ओसामा बिन लादेन से धन प्राप्त किया था।’किताब में कहा गया है कि नवाज ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह इस्लामी व्यवस्था को लागू करेंगे। इससे लादेन प्रभावित हुआ और उसने नवाज को काफी फंड दिया लेकिन सत्ता में आने के बाद नवाज अपने वादों से मुकर गए।किताब में आईएसआई के पूर्व डाइरेक्टर जनरल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल का भी हवाला दिया गया है।