विश्व टी20 से बाहर हुए तेज गेंदबाज स्टीवन फिन

0
267

Steven-Finn

तेज गेंदबाज स्टीवन फिन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत में होने वाली आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया गया है.फिन पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. वह बायें पैर में चोट के कारण दिसंबर के अंत में यूएई दौरे से बाहर हो गए थे जबकि जोहानिसबर्ग में तीसरे टेस्ट के दौरान भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था.

फिन ने ट्वीट किया, ‘‘उबरने की प्रक्रि या के दौरान एक और चोट लगना निराशाजनक है.’’उन्होंने कहा, ‘‘निराश हूं, इसका विवरण नहीं कर सकता. वहां जाने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.’’फिन की गैरमौजूदगी में प्लंकेट डेविड विली, रीसी टोप्ले, क्रि स जोर्डन और बेन स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की चुनौती पेश करेंगे.