एशिया कप के पहले मैच में भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश

0
282

India-celebrating3

एशिया कप की शुरुआत बुधवार को भारत-बांग्लादेश मैच के साथ होगी। टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर है और वो इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, बांग्लादेश होम ग्राउंड का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। टीम इंडिया पहले ऑस्ट्रेलिया को 3-0 और फिर श्रीलंका को 2-1 से हरा चुकी है और टी20 रैंकिंग में नंबर 1 है। 

ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में हैं। मिडल ऑर्डर में विराट-रहाणे-रैना कभी भी मैच को पलटने में काबिल हैं।टीम के पास रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, युवराज सिंह और अश्विन जैसे सीनियर ऑलराउंडर्स हैं तो हार्दिक पांड्या और पवन नेगी जैसी यंग ब्रिगेड भी।इस फॉर्मेट में अश्विन नंबर वन बॉलर हैं। जडेजा भी बढ़िया फॉर्म में हैं। वहीं, अनुभवी नेहरा के साथ यंग बुमराह टीम का बेस्ट कॉम्बिनेशन हैं।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी चोटिल हो गए हैं। अभी ये तय नहीं है कि वे पहला मैच खेलेंगे या नहीं।लोअर ऑर्डर में कुछ दिक्कत है क्योंकि धोनी का खेलना तय नहीं है और युवराज भी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं।देखना होगा कि अजिंक्य रहाणे, पवन नेगी और हरभजन सिंह में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा।टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस के तौर पर देखे जा रहे इस टूर्नामेंट में कई बातें भारत के पक्ष में हैं। उसने यहां खेले गए 6 टी20 मैचों में सिर्फ एक हारा है।

जून में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन मैचों में 128 रन बनाए। ओपनर हैं जो तेज शुरुआत देते हैं। 138 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट।भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में ही 5 विकेट झटके थे। रोहित को तीन बार आउट कर चुके हैं।बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी। 897 रन बनाने के साथ 50 विकेट भी ले चुके हैं।इनकी कप्तानी में टीम अपने घर में 2015 में साउथ अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान को हरा चुकी है। टीम के मेन स्ट्राइक बॉलर।