आर्य बब्बर गर्लफ्रेंड जैस्मीन पुरी के साथ शादी के बंधन में बंधे

0
443

arya-babbar

राज बब्बर के बेटे और ‘बिग बॉस सीजन-8’ में हिस्सा ले चुके आर्य बब्बर ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन पुरी से शादी कर ली है। 24 मई, 1981 में जन्मे आर्य ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। वे ‘गुरू’, ‘रेडी’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों वे टीवी शो ‘संकट मोचक महाबली हनुमान’ में रावन का रो प्ले कर, दर्शकों की वाहवाही बटोर रहे हैं।

आर्य और जैस्मीन का अफेयर लगभग 2 साल पुराना है। जैस्मीन एक प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं। लंबी डेटिंग के बाद सोमवार को जोड़ी ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। 21 फरवरी को हल्दी और मेंहदी फंक्शन ऑर्गनाइज हुए थे। वहीं, 22 फरवरी को गुरुद्वारे में इन्होंने सात फेरे लिए।[ads1]