डिप्रेशन में आई ब्यूटी गर्ल कैटरीना

0
658

katrina-kaif

रणबीर से ब्रेकअप के बाद कैटरीना की लाइफ में कई बदलाव नजर आ रहे हैं| जहां वे ब्रेकअप के बाद से डिप्रेशन में हैं| वहीं, मुंबई की पेज-3 और गॉसिप पार्टीज में उनका नया नामकरण हुआ है। उन्हें ‘संगीता बिजलानी इन द मेकिंग’ यानी भविष्य की संगीता बिजलानी कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये बात किसी ने कैटरीना को बता दी। जिस पर वे काफी गुस्सा दरअसल, जब वे सलमान की गर्लफ्रेंड थी तब हिट थीं।

इतनी हिट कि सलमान कई मौकों पर उन्हें बॉलीवुड की चौथी खान कहते थे। यानी आमिर, शाहरुख़, सलमान और कैटरीना। अब इसी घोषणा का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘संगीता बिजलानी इन द मेकिंग’ कहा जा रहा क्योंकि सलमान से ब्रेकअप के बाद संगीता ने भी उन्हें काफी बुरा भला कहा था। अब क्रिकेटर अजहर से अलगाव के बाद वे फिर सलमान और उनके परिवार के पास हैं।