एशिया कप से बाहर हुए मोहम्मद शमी

0
276

mohammed-sami

मोहम्मद शमी आगामी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिससे उनके इस टूर्नामेंट के बाद होने वाले आईसीसी विश्व टी20 में खेलने पर भी संदेह के बादल छा गए हैं। चयन समिति ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उनके विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है। पिछले साल विश्व कप के बाद शमी चोट के कारण लंबे समय तक नहीं खेल पाए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दौरे से बाहर हो गए।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि मोहम्मद शमी एशिया कप 2016 से बाहर हो गए हैं। बायें पैर की मांसपेशियों में लगी ग्रेड दो की चोट से उबरने में अधिक समय देने के लिए यह फैसला किया गया है।’ पांच फरवरी को जब दोनों टूर्नामेंटों के लिए टीम की घोषणा की गई थी तब शमी ने अपनी फिटनेस साबित नहीं की थी।चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने हालांकि टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और उन्होंने भरोसा जताया था कि यह तेज गेंदबाज इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए समय पर फिट हो जाएगा।