मैसी के गोल से जीता बार्सिलोना

0
253

messi

फुटबॉलर लियोनल मैसी ने स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड गोल किया। इसके साथ ही ला लीगा मैचों में वे 300 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चैम्पियंस लीग मुकाबले में बार्सिलोना ने गिजोन को 3-1 से हराकर जीत दर्ज की।मैच के 25वें मिनट में मैसी ने ला लीगा में अपने 300 गोल हासिल करने की उपलब्धि दर्ज की। मैसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं।क्लब के कोच लुईस एनरिक ने कहा “मैसी का टीम में होना हमारे लिए गर्व की बात है।

हम वहीं है जहां हम रहना चाहते थे।” बता दें कि मैसी की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।बार्सिलोना के अब 24 मैचों में 60 अंक हैं जो दूसरे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड से छह अंक ज्यादा हैं।