ग्रैमी पुरस्कार समारोह में भावुक हो गईं थीं रिहाना

0
228

rehana

ग्रैमी पुरस्कार समारोह में अपनी प्रस्तुति रद्द करने से पहले रिहाना कथित तौर पर भावुक हो गईं थीं. वाषिर्क पुरस्कार समारोह में जब अंतिम समय पर रिहाना को अपनी प्रस्तुति रद्द करने का फैसला करना पड़ा, तो वह ‘‘बहुत चिल्लाईं और बेहद भावुक हो गईं.’’ एक सूत्र ने कहा, ‘‘रिहाना ने अपनी तैयारी पर बहुत ज्यादा नाराजगी जाहिर की. वह कथित तौर पर बेहद जोर से चीख रही थीं और नाराज थीं. बाद में उन्होंने समारोह छोड़ दिया.’’

रिहाना के साथ के लोगों का कहना है कि वह चिकित्सीय समस्या ब्रोंकाइटिस के चलते प्रस्तुति नहीं दे सकीं और शो छोड़कर चली गईं. ‘डायमंड’ की गायिका के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह इतनी दुखी थीं कि वह शो देखने के लिए रूकीं ही नहीं. आर एंड बी स्टार ने ग्रैमी से दो ही दिन पहले लियोनेल रिची चैरिटी समारोह में बेहद खूबसूरती के साथ गाया था.