गर्लफ्रेंड लुलिया के शो को प्रमोट कर रहे हैं सलमान

0
391

salman-khan1

सलमान खान ने कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के नए टीवी शो को प्रमोट किया। ऐसा पहला मौका है जब सलमान ने आफिशियली लूलिया से जुड़ी कोई बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिछले दिनों खबरें गर्म थी कि सलमान लूलिया के साथ टीवी शो ‘द फार्म’ को होस्ट करेंगे। इस शो का रोमन वर्जन लूलिया होस्ट कर रही हैं, जिसका प्रोमो सलमान ने शेयर किया है। 

सलमान ने ट्वीट के जरिए यह भी बताया कि वह कई सालों से ऐसे शो की तलाश में थे। बता दें, सलमान-लूलिया का ये शो एक रियलिटीबेस शो होगा। इसमें सेलेब्रिटीज का एक ग्रुप होगा, जो खेती और पशु पालन करेगा। शो में कंटेस्टेंट को उनके फिजिकल वर्क के हिसाब से जज किया जाएगा।