दूसरे टेस्ट से बाहर हुये ब्रेसवेल

0
305

Doug-Bracewell

दूसरे टेस्ट मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लग गया और उसके तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर हो गये हैं.कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के करियर के आखिरी मुकाबले के लिये न्यूजीलैंड की टीम में बल्लेबाज रॉस टेलर और स्पिनर मिशेल सेंटनेर भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को बताया कि ब्रेसवेल के स्कैन से उनके कंधे में चोट का पता चला है.’’ मेजबान टीम को पहले वेलिंगटन टेस्ट में पारी और 52 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी और वह पहले ही सीरीज में 0-1 से पीछे हैं. अंतिम टेस्ट क्राइस्टचर्च में शनिवार से शुरू होगा.

टीम के कोच माइक हैसन ने कहा‘‘ डग ने इस सा में हमारे लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है और काफी काम किया है, उनके फाइनल टेस्ट से बाहर हो जाने से हमें और खुद उन्हें बहुत निराशा महसूस हो रही है.’’ हालांकि उन्होंने साफ किया कि ब्रेसवेल के स्थान पर किसी वैकल्पिक खिलाड़ी को नहीं लिया जाएगा और टीम में नील वेगनर तथा मैट हेनरी के रूप में दो तेज गेंदबाज मौजूद हैं.अपने घर में 19 वर्ष बाद टेस्ट में मिली करारी हार से उबरते हुये मेजबान न्यूजीलैंड टीम दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. लेकिन यदि आस्ट्रेलिया दूसरा मैच भी जीत जाता है तो वह भारत को पीछे छोड़ टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएगा.