जूली 2 का बोल्ड पोस्टर जारी

0
310

julie-2

फिल्म जूली 2 का बेहद बोल्ड फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है. फिल्म जूली के सीक्वल जूली 2 से साउथ की हॉट हीरोईन राय लक्ष्मी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. इससे पहले 2004 में आई फिल्म जूली में नेहा धूपिया बोल्ड अवतार में दिखी थीं. अब जूली 2 में राय लक्ष्मी हॉट अवतार में दिखेंगी.

राय लक्ष्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जूली-2 के पोस्टर शेयर किये हैं. राय लक्ष्मी साउथ में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. राय लक्ष्मी तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. राय लक्ष्मी को फिल्म मनकथा के लिए बेस्ट नेगेटिव रोल फीमेल एक्टर का खिताब भी मिल चुका है. जूली के सीक्वल के डायरेक्टर भी दीपक शिवदसानी ही हैं.