अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया कहर

0
344

snow-storm

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। 17 राज्य इसकी चपेट में हैं। बर्फबारी के साथ हो रही बारिश से 2000 किमी के दायरे में हालात और भी ज्यादा बदतर हो गए हैं। यहां नदियां जम गई हैं और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। तूफान का असर मैन से जॉर्जिया तक देखा जा रहा है।इसकी वजह से करीब दो हजार फ्लाइट्स कैंसल हो गई हैं। वहीं, 8500 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं।दो हजार किमी के इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है।

विजिबिलिटी कम होने से ट्रांसपोर्टेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।नॉर्थ कैरोलिना और वर्जिनिया में दो हजार से ज्यादा एक्सीडेंट हुए हैं। इसमें चार मारे गए हैं। मिसिसिपी में कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा। बोस्टन में सर्दी से रेल ट्रैक में दरार आ गई है।मिसिसिपी में अकेले बर्फीले तूफान के छह बवंडर देखे गए। रविवार को न्यू हैम्पशायर में – 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।