फिल्म ‘की एंड का’ का ट्रेलर रिलीज

0
290

ki-and-ka

अभिनेता अर्जुन कपूर और करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ का ट्रेलर जारी किया गया है। इस ट्रेलर में करीना और अर्जुन कई जगह लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले जारी हुए पोस्टर में करीना, अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती नजर आ रही थीं। गौरतलब है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन अतिथि भूमिका में हैं।

फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की हैं। इस फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं और अर्जुन ने फिल्म में हाउस हसबैंड का किरदार निभाया है। आर. बाल्की इससे पहले ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने बना चुके हैं। फिल्म ‘की एंड का’ एक अप्रैल 2016 को रिलीज होगी।