अर्पिता की गोद भराई में पहुंचे बॉलीवुड के सितारे

0
268

arpita

सलमान खान की बहन अर्पिता की गोद भराई में अनुष्का शर्मा, रितेश देखमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया और कबीर खान सहित वॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. सलमान की छोटी बहन अर्पिता की 2014 में आयुष शर्मा से शादी हुयी थी. अब वह मां बनने वाली हैं. रविवार को वेलेंटाइन डे पर उनकी गोद भराई हुयी.

लाल रंगे के लंबे परिधान में अर्पिता बहुत सुंदर लग रही थीं. आयुष, सलमान, सलीम खान, सलमा खान, हेलन, अरबाज खान, सोहैल खान, सीमा खान और अलविरा सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे.