अहमदाबाद में शाहरुख खान की कार पर हमला

0
287

shahrukh-khan

शाहरुख खान की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार तड़के गुजरात के अहमदाबाद में शाहरुख खान की कार पर पथराव किया गया। बताया जा रहा है कि शाहरुख फिल्म रईस की शूटिंग के लिये यहां पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि होटल की पार्किंग में खड़ी शाहरुख की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थराव किया।

शाहरुख खान पथराव के वक्त कार में मौजूद नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म रईस की कहानी गुजरात के कुख्यात डॉन रहे अब्दुल लतीफ के जीवन पर आधारित है।