सानिया-हिंगिस ने जीता खिताब

0
223

Sania-Mirza-Martina-Hingis

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस का अपराजेय रथ बढ़कर लगातार 40वीं जीत तक पहुंच चुका है.इस जीत के साथ ही उन्होंने सात लाख 53 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि वाली सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज ट्रॉफी टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया.सानिया और हिंगिस की टॉप सीड जोड़ी ने रूस की वेरा दुशेविना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा को रविवार को मात्र 56 मिनट में 6-3, 6-1 से पीटकर खिताब अपने नाम कर लिया. 

सानिया-हिंगिस की यह लगातार 40वीं जीत है. इस जोड़ी ने इस साल ब्रिस्बेन, सिडनी और आस्ट्रेलियन ओपन के बाद सेंट पीटर्सबर्ग का खिताब भी अपने नाम कर लिया.सानिया-हिंगिस गत वर्ष यूएस ओपन के बाद से अपराजित चल रही हैं. सानिया और हिंगिस के निशाने पर अब याना नोवोत्ना और हेलेना सुकोवा का 1990 में लगातार 44 मैच जीतने का रिकॉर्ड रहेगा.हालांकि टेनिस इतिहास में किसी युगल जोड़ी का सर्वाधिक लगातार 109 मैच जीतने का रिकार्ड मार्टिना नवरातिलोवा और पाम श्राइवर के नाम है.