नाइजीरिया में बोको हराम के हमले में 30 की मौत

0
258

Boko-Haram

नाइजीरिया में बोको हराम के हालिया हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं.हमलों में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए सतर्कता समिति के सदस्यों ने एक बार फिर राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के उस दावे पर सवाल उठाया है, जिसमें कहा गया था कि नाइजीरिया ने जिहादी समूह को बहुत हद तक हरा दिया है.बोको हराम इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ लड़ाई में सेना की मदद कर रहे एक स्थानीय सतर्कता समिति सदस्य मुस्तफा करीमबे ने कल कहा कि बंदूकों और चाकुओं से लैस हमलावरों ने बाइकों और वैनों में सवार होकर शुक्र वार और कल याक्षरी एवं काचिफा नामक सुदूर गांवों पर हमला बोला.

करीमबे ने कहा, ‘‘हमलावरों ने शुक्र वार रात और कल सुबह दो गांवों पर दो अलग-अलग हमले बोलकर 30 लोगों की हत्या कर दी.’’ करीमबे ने यह भी बताया कि हमलावरों ने लूटपाट भी की और मवेशियों को भी ले गए .याक्षरी गांव से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कस्बे बियू से करीमबे ने कहा, याक्षरी गांव पर हमला कल सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुआ. हमलावरों ने 22 निवासियों की ‘‘गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खाद्यान्न भंडार खाली कर दिए और सभी मवेशियों को अपने साथ ले गए.’’बीते शुक्रवार की शाम को बोको हराम के चरमपंथियों ने पास के काचीफा गांव पर भी हमला बोलकर आठ लोगों की हत्या कर दी थी.