एक्शन फिल्म बनाना चाहती है तब्बू

0
267

tabu

तब्बू ने कहा ‘‘मैं अब एक एक्शन फिल्म करना चाहती हूं. मैं मनोरंजन से भरपूर कमाई करने वाली एक्शन फिल्म करना चाहती हूं. मुझे ऐसी किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं मिला है, जिसमें जबर्दस्त एक्शन दृश्य हों. मैं उम्मीद करती हूँ कि मुझे कुछ हटकर करने को मिलेगा.’’ तब्बू ने कहा ‘‘इन दिनों फिल्मों की विषय सामग्री अच्छी है, लेकिन इनके निर्देशकों को भी अच्छा होना होगा जिन्हें अपने काम की समझ हो.

मुझे निर्देशक पर ऐतबार करना होगा. इन दिनों बहुत ज्यादा विषय सामग्री लिखी जा रही है. करीब-करीब हर किसी की विषय सामग्री उम्दा है, लेकिन इसमें अन्य चीजें भी होनी चाहिए.मेरी प्राथमिकताएं अब अलग हैं. मुझे अब अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना होगा.’’ तब्बू ने कहा ‘‘मैं अब एक एक्शन फिल्म करना चाहती हूं. मैं मनोरंजन से भरपूर कमाई करने वाली एक्शन फिल्म करना चाहती हूं.