फिल्म का निर्देशन करना चाहती है सोनम

0
306

sonam-kapoor-when-the-diva-gave-us-hair-goals-4-5576c77541fe3_exlst

अभिनेत्री सोनम कपूर अब निर्देशक बनना चाहती हैं. सोनम कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म सावंरिया से की थी. सोनम कपूर अब फिल्मों का निर्देशन भी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह दमदार महिला किरदारों वाली फिल्म का निर्देशन करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं निर्देशक बनना चाहती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की ज्यादा जरूरत है.

मुझे लगता है कि कुछ सालों में, मैं फिल्म का निर्देशन करूंगी, जिसमें मजबूत महिला पर आधारित अविश्वसनीय कहानियों के बारे में बात करेंगे.’’ सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म नीरजा के प्रमोशन में व्यस्त है. फिल्म में उन्होंने एयर होस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया है जिन्होंने 300 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी. यह फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होगी.