नेपाल में आया भूकंप का हल्का झटका

0
374

earthquake-hits-Nepal

नेपाल में 4.6 तीवता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. पिछले साल अप्रैल में देश में आए भीषण भूकंप के कारण करीब 9,000 लोग मारे गए थे.नेपाल भूकंपविज्ञान केंद्र के अनुसार सिंधुपालचौक जिले में बुधवार की रात दस बजकर 22 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह जगह काठमांडो से पूर्व में 100 किलोमीटर दूर है.

भूकंप के कारण अब तक किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है.पिछले साल 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप के बाद से चार से अधिक तीवता के कुल 429 झटके आए हैं.इससे पहले इसी जगह पर पांच फरवरी को 5.5 तीवता का एक और झटका महसूस किया गया था.