बॉलीवुड स्टार्स ने दी हनुमनथप्पा श्रद्धांजलि

0
330

Lance-Naik-Hanumanthappa

सियाचिन में एवलांच के छह दिन बाद बचाए गए लांस नायक हनुमनथप्पा नहीं रहे। तीन दिन तक उनका दिल्ली के आर्मी रेफरल हाॅस्पिटल में ट्रीटमेंट चला। वे कोमा में चले गए थे। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के बाद उन्हें गुरुवार दोपहर हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। हनुमनथप्पा के निधन के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दीं।

अनुपम खेर ने लिखा “Heartbreakingly Sad to know about #SiachenHero #Hanumanthappa’s demise. We SALUTE & THANK YOU for your Sacrifice. You’ll always be our HERO.”

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अकाउंट पर लिखा, “People die. Soldiers don’t. They live in the legends, and for years and years, to give the people hope. RIP Lance Naik Hanamanthappa”

रवीना टंडन ने सोशल वर्कर आतिया जैदी के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें लिखा था “Prayers of crores not anwsered. The best of doctors put in their best efforts, all in vain. Shaheed Hanumanthappa amar rahe!” इसके साथ ही उन्हें खुद एक मैसेज दिया, जिसमें RIP लिखा था।राहुल महाजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “#AmarYodha Jai Hind Lance Naik Hanamanthappa !!”