दूसरे T20 के लिए इंडिया और श्रीलंका रांची पहुंची

0
313

India-celebrating3

टीम इंडिया रांची पहुंच गई है। इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर क्रिकेटर्स को चेकिंग से गुजरना पड़ा। धोनी के अलावा युवराज सिंह और आर. अश्विन की भी चेकिंग की फोटोज सामने आई हैं। टी20 सीरीज का दूसरा मैच 12 फरवरी को यहां खेला जाएगा। अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए रांची एयरपोर्ट पर फैन्स की जबरदस्त भीड़ थी।

फैन्स यहां क्रिकेटर्स की फोटो क्लिक कर रहे थे। इंडिया के साथ श्रीलंकाई टीम भी यहां पहुंच चुकी है।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दोनों टीमों के खिलाड़ी बस में सवार होकर होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गए।धोनी अपनी हमर से घर चले गए। उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर उनके पिता पहुंचे थे। साथ में बेटी जिवा भी थी।

पुणे में पहले टी20 में इंडियन बैट्समैन के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया ये मैच 5 विकेट से हार गई थी।इसके साथ ही वो तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। इस मैच में टीम इंडिया करो या मरो की स्थिति में है।सीरीज बचाने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी भारत अपने घर में ही 2-0 से टी20 सीरीज हार चुका है।