भारत वर्ल्ड कप जीतेगा : सचिन

0
269

sachin-tendulkar11

सचिन तेंदुलकर की नजर में इस वर्ष आईसीसी ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा भारत इस मेगा टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार है.सचिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया को ट्वंटी-20 सीरीज में उसी की धरती पर धूल चटाने वाली टीम इंडिया में पूरी काबिलियत है कि वह अपने विजयी प्रदर्शन को जारी रखते हुये दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाये.

सचिन ने मौजूदा ट्वंटी-20 टीम को पूरी तरह से संतुलित बताते हुये कहा,‘‘ टीम में अच्छे बल्लेबाजों,गेंदबाजों और आलराउंडरों का बेहतरीन संयोजन है और टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में भी हैं. यदि खिलाड़ी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने में सक्षम रहते हैं तो अपने घरेलू हालातों में खेलने वाली टीम इंडिया को हराना किसी भी टीम के लिये कड़ी चुनौती होगी.’’

उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी प्रशंसा करते हुये कहा,‘‘ धोनी शानदार कप्तान होने के साथ ही वि के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को उसी की धरती पर बड़े अंतर से मात दी है.