घायल वंस अगेन ने की 23 करोड़ की कमाई

0
402

Ghayal-Once-Again-2016-Movi

सनी देओल की फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 23 करोड़ की कमाई कर ली है. सनी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ 05 फरवरी को प्रदर्शित हुयी है. सनी इस फिल्म को काफी समय से बनाना चाहते थे. यह फिल्म सनी की वर्ष 1990 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म घायल की सीक्वल है. सनी ने फिल्म में अभिनय करने के साथ ही निर्देशन भी किया है. फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन 7.20 करोड़ की कमाई की थी है.

फिल्म के क्लेकशन में दूसरे और तीसरे दिन इजाफा हुआ. शनिवार को फिल्म ने 7.65 करोड़ और रविवार को 8.40 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने पहले वीकेंड पर 23.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में सनी के अलावा सोहा अली खान,ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा ने भी काम किया है. सनी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ 05 फरवरी को प्रदर्शित हुयी है.