रशियन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

0
312

rusian-helicopter

रूसी समाचार एजेंसी तास ने रक्षा मांलय के हवाले से बताया कि प्रशिक्षण के दौरान हेलिकॉप्टर का सतह से संपर्क टूटने के कारण यह दुर्घटना हुई.यह हादसा रूस के उत्तर पश्चिम पसकोव इलाके में हुआ.

उल्लेखनीय है कि एमआई-8 में अकसर हादसे होने के कारण इसकी आलोचना की जाती रही है.यहां के उत्तरी इलाके में जून 2014 में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 15 लोगों की मौत हो गयी थी.